हरियाणा के दो जिलों में जारी है ब्लैकआउट: अंबाला DC की अपील– “घर से बाहर न निकलें”; सिरसा एयरबेस पर मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश

चंडीगढ़/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है। इसके बाद हरियाणा के कई जिलों में लगाई गई सुरक्षा पाबंदियों में ढील दी जा रही है। हालांकि, अंबाला और हिसार में अब भी ब्लैकआउट के आदेश प्रभावी हैं। अंबाला के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सिरसा एयरबेस पर मिसाइल अटैक की कोशिश, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने रोका
सीजफायर से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान की ओर से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि, भारतीय सेना का एडवांस डिफेंस सिस्टम सक्रिय था और उसने मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया। इस हमले में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
शनिवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि “सिरसा एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है।” उन्होंने एयरबेस की ताज़ा तस्वीरें भी मीडिया के सामने प्रस्तुत कीं।
चार जिलों में पाबंदियां हटीं, अंबाला और हिसार में अलर्ट जारी
सीजफायर लागू होने के बाद हरियाणा के पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला और करनाल जिलों में लगाए गए ब्लैकआउट और अन्य सुरक्षा प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। हालांकि, अंबाला और हिसार में संभावित खतरे को देखते हुए ब्लैकआउट के आदेश अब भी बरकरार हैं।
अंबाला जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यकतानुसार घरों के अंदर ही रहें।