पाक पीएम का आरोप: “भारत ने पहले हमला किया”, सीजफायर पर चुप्पी; सऊदी, चीन और तुर्किए का जताया आभार

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन से जारी संघर्ष के बीच शनिवार रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत पर झूठा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर पहले हमला किया और यह हमला ‘पहेलगाम की आड़’ में किया गया, जो पूरी तरह से बेबुनियाद है।
शनिवार रात भारतीय समयानुसार 11:30 बजे अपने संबोधन में शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भारत ने हमला करके एक बड़ी गलती की है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। हमारी सेना ने पूरी दुनिया के सामने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”
30 मिनट लंबे भाषण में शरीफ ने एक बार भी सीजफायर का जिक्र नहीं किया, जबकि उसी शाम 5:30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा की गई थी। हालांकि, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का संघर्ष रोकवाने में भूमिका निभाने के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही, भारत के खिलाफ समर्थन देने के लिए सऊदी अरब, तुर्किए और चीन का भी आभार जताया।
ट्रम्प की मध्यस्थता के बाद हुआ संघर्षविराम
शनिवार शाम 5:30 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच रातभर बातचीत चली। ट्रम्प ने लिखा, “यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।”